कई बार हमारे साथ ये परेशानी आती है !! हम चाहते है कि कोई भी डिवाइस (जैसे पेनड्राइव...) जो हम यु. एस. बी ड्राइव में लगा रहे हैं वो ऑटो प्ले नहीं हो !! मगर ऑटो प्ले हो जाता है और हम इसे रोकने का कोई तरीका ढूंढ़ते हैं, या तो हम ऑटोप्ले को डिसएबल ही कर दे, या फिर हमे जब किसी डिवाइस पर भरोसा नहीं हो या लगता हो कि इसमें वाइरस हो सकते हैं, तो आप उसे टेम्पओररी डिसअबल कर सकते हैं, इसके लिए बहुत ही सरल तरीका हैं......!!!
बस करना ये हैं कि जैसे ही आप अपना डिवाइस कनेक्ट करे तो बस कुछ समय के लिए शिफ्ट-बटन को दबा कर रखे, इससे ऑटो प्ले नहीं होगा और आप सीधे माय कंप्यूटर में जाकर अपने डिवाइस को ओपन कर सकते हैं या वाइरस के लिए स्कैन कर सकते हैं......!!
आप ये प्रयोग सीडी या डीवीडी के साथ भी कर सकते हैं .......!!!
* ये ट्रिक विन्डोज़ एक्स. पी. तथा विस्टा में बेहतरीन परिणाम देती हैं....!!!
1 comments:
बहुत-बहुत शूक्रिया आपका।
Post a Comment