25.2.09

क्या आपने गूगल पर कभी ये सर्च किया है ????

गूगल बाबा एक बहुत ही अच्छे सर्च इंजिन है! मगर कभी आपने गौर किया है, कि जब आप भारतीयों के बारे में सर्च करते है तो कुछ ऐसे परिणाम पाते है जो अन्य देशो के बारे में नहीं पाते ! जरा गौर से इन तस्वीरों को देखिये और बताए , कि क्या आपका देश प्रेम हिलोरे मार रहा है ????







(यहाँ सर्च किया था why do american )


क्या हम कुछ नहीं कर सकते??? क्या ऐसे ही विदेशी लोग हमारे ऊपर slumdog जैसी फिल्म बनाते रहेंगे और हमारी गरीबी का मखोल उडाकर OSCAR ले जायेंगे और हम हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहेंगे ???
क्या उन्हें हमारी गरीबी के अलावा हमारी एकता, हमारी संस्कृति नहीं दिखती??? क्या गूगल सर्च में आने वाले suggestions हमारी अच्छी बातो को नहीं दिखा सकते ???

अगर आपको अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है अलावा यहाँ जाकर आप खुद खोज ले और एक बार सोचे जरुर !

23.2.09

अपनी गुमी हुए फाइल को जल्दी कैसे खोंजे.......

कई बार हम अपनी बहुत महत्वपूर्ण फाइल को खो देते है यानि की लोकेशन भूल जाते है! तो हम आज बात करते है कि कैसे अपनी गुमी हुए फाइल को आसानी से खोजे ! में यहाँ आपको बताना चाहूँगा की हम इसके लिए कोई सॉफ्टवेर का उपयोग नही कर रहे है बल्कि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की ही खूबियों को इस्तेमाल करेंगे !
अगर आपको कोई फाइल खोजना है तो कृपया उसके extention के साथ खोजे ( जैसे word की फाइल को खोजने के लिए *.doc, excel *.xls, acrobat *.pdf, power point *.ppt और *.exe for executable files! * की जगह फाइल का नाम लिखे ) ! अगर आप फाइल का नाम नही जानते है मगर उसके अन्द क्या लिखा है, ये पता है ,तो सर्च में ये आप्शन भी रहता की जिससे आप उस फाइल के अन्दर लिखे किसी लाइन को या शब्द को लिखकर भी खोज सकते है! ये प्रक्रिया थोड़ा समय लेती है मगर इसके परिणाम बहुत ही अच्छे रहते है !
और लुक इन आप्शन में किसी ड्राइव या फोल्डर या नेटवर्क का नाम डाले, जहाँ आपको लगता है
कि आपकी फाइल हो सकती है! इससे समय बचता है अगर आप पुरे कंप्यूटर में फाइल को खोजेंगे तो समय ज्यादा लगेगा !


अच्छे परिणाम के लिए अतिरिक्त विकल्पों का भी चयन कर सकते है अपनी खोज के समय निम्न में से किसी एक विकल्पों को सेलेक्ट करने से आप जल्दी परिणाम पायंगे !

  • दिनांक का चयन करे! अगर आपको फाइल की बनने की दिनांक या दिनांक कालांश जिसमे फाइल बनी हो पता है तो उसे डाले !
  • फाइल का extention डाले !
  • आप फाइल की साइज़ को भी डाल सकते है अगर पता हो तो !
  • फाइल का फोल्डर पता हो तो उसे specify करे !

22.2.09

अपनी कल्पनाओ को एक शक्ल दे............

क्या आपको ऐसा लगता है कि आप फोटोशोप या कोरल का ज्ञान न होने के कारण कई बार अपनी कल्पना किए हुए चित्र को नही उकेर सकते??? तो अब निराश होने की कोई जरुरत नही ! आप हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आप अपनी मनचाहा चित्र बना सकते है और उसे अपने कंप्यूटर में सेव भी कर सकते है ! और अच्छी बात ये है कि ये वेबसाइट आपको ये सुविधा फ्री में मुहैया कराती है ! तो देर किस बात की ?? जल्दी से यहाँ चटका लगाये और पहुच जाए अपने सपनो के चित्रों को उकेरने और उन्हें रंग देने !


अब आपको किसी फोटोशोप जैसे किसी टूल पर निर्भर रहने की जरुरत नही और यहाँ के इफेक्ट देखकर आप ख़ुद अचंभित रह जायंगे! तो मुझे जरुर बताये कि आपने अपना wallpaper बनाया या नही !!!!!!!

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger