23.1.09

Desktop पे hibernate बटन बनाये.........

जिस प्रकार आपने अपने desktop पे shutdown बटन बनाना सिखा उसी तरह से आप hibernate बटन भी बना सकते है......

बहुत ही आसान तरीका है hibernate बटन बनाने का और hibernate एक ऐसा option है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर का चलता हुआ काम ऐसा ही छोड़कर hibernate बटन दबा कर चले जाए तो जब भी आप अगली बार कंप्यूटर चालू करते है तो आपका काम ऐसा ही सेव रहता है और पको वापस से आपका काम वही मिलता है जहा आप छोड़कर गए थे ! आपको अचानक कोई दूसरा काम पड़ने पे आप अपना कंप्यूटर बीच में hibernate पे करके जा सकते है जिससे आपकी RAM का डाटा harddisk में स्टोर हो जाता है और जब आप कंप्यूटर पुनः चालू करते है तो फिर से RAM में स्टोर होकर ऐसा के ऐसा मिल जाता है..........


आपको करना ये है कि

1> desktop
पे जाए right click करे pop-up menu में जाकर new optoin सेलेक्ट करे !

2> new में shortcut select करे कुछ ऐसी स्क्रीन दिखेगी.....!



3> Type the location of the item: में टाइप करे "rundll32।exe PowrProf.dll, SetSuspendState Hibernate" (बिना " " के )...!
4> next
पे क्लिक करे..........!
5>
अगली स्क्रीन में आप जिस नाम से icon सेव करना चाहते है वहा "Type the name of this shortcut" में वो नाम टाइप करे....!



6> finish पे क्लिक करे...........
आपका hibernate बटन तैयार.........

desktop पे icon को क्लिक करे, उपयोग करे और हा मुझे जरुर बताये कि ये ट्रिक आपके लिए कितनी उपयोगी रही......

desktop पे shutdown बटन बनाये............

आप इस trick की मदद से अपने desktop पे shut down का बटन बना सकते है और सीधे उस बटन पे click करते ही computer shutdown हो जाएगा.....!!!!

है मजेदार.......!!!!!!!

तो चालू करने के लिए सबसे पहले desktop पे right click करे और pop up menu में जाकर new option select करे..........
New option में shortcut select करे..........

आप देखेंगे की एक screen खुलती है जो कुछ इस प्रकार होती है....







अब "Type the location of the folder" option में टाइप करे "shutdown -s -t 0 -f" और next पे क्लिककरे......

आपको एक अगली screen दिखेगी जो इस प्रकार होगी............




यहाँ पे "Type a name for the shortcut" option में जाकर कोई भी नाम type कर दीजिये जिससे की अपने आइकन को दर्शाना चाहे......

मैंने यहाँ shutdown.exe नाम दिया है ताकि कोई गलती से भी click करके देखे वरना pc shutdown हो जाएगा......

जब आपको pc shutdown करना हो सीधे इस icon पे click करे आपका pc shutdown हो जाएगा........

20.1.09

वेबसाइट खोले बिना www और .com लगाये.........

बार बार www और .com लिखने से थक गए है तो आपके लिए खुशखबर है !

आप बिना www और .com लिखे ऐसी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है जिनका एक्सटेंशन .com हो !

जिससे आप बार बार .com और www लिखने से बच जायेंगे !

आपका समय और श्रम भी बचेगा.........!

सिर्फ़ आपको इतना करना है की.........!

अपने address bar में उस वेबसाइट का सिर्फ़ नाम लिखे जिसका एक्सटेंशन .com है और ctrl+enter key कॉम्बिनेशन दबाये........!

ब्राउजर अपने आप ही www और .com लगा देगा और आपका webpage ओपन हो जाएगा..........!

जैसे www.blogvani.com लिखने के लिए आप ब्राउजर में blogvani लिखे और ctrl+enter कॉम्बिनेशन दबाये.....!


19.1.09

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढाये........ भाग -2

आपको मैंने पिछली बार बताया था की किस प्रकार आप अपने कंप्यूटर के बेकग्राउंड में चल रही applications को disable कर अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है........

आज की पोस्ट में एक और उपयोगी तरीका जिससे आप आपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है अगर पहला तरीका काम नही कर रहा है या फिर आपको अपना चाहा रिजल्ट नही मिल रहा हो तो......

इसके लिए आप ऐसा करे

1> जाए start > run !
> वहा टाइप करे %temp% !
> एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे बहुत सारी फाइल होंगी............ सभी files को delete कर दीजिये........
> अपने कंप्यूटर को restart कर दीजिये............

अगर आपको files नहीं मिलती है तो कोई बात नहीं इसका मतलब है की आपके कंप्यूटर में कोई temporary फाइल नहीं है ..........

निश्चित ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढेगी...........

कृपया ध्यानपूर्वक करे और अपना फीडबैक जरुर दे.................

18.1.09

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढाये........

आपके computer में कई ऐसी applications होती है जो background में चलती रहती है !!!!

जिनके कारण आपका computer की speed slow हो जाती है...................

Computer
की स्पीड बढ़ने के लिए अगर आप ये steps follow करेंगे तो आपके computer की स्पीड निश्चित ही बढ़ जायेगी और Boot होने में भी कम टाइम लगेगा...........

इसके लिए आप निम्न करे..........

1> Goto Start > run

2> run
में जाकर msconfig टाइप करे..............

3> msconfig
टाइप करने पे एक "system configuration" screen खुलेगी जो कुछ इस प्रकार होगी....






4> System configuration में
startup tab में जाए और वहा पे निचे "disable all" switch पे click करे..........

5> Apply
पे click करके अपना computer restart कर ले..............


ये टिप आपके लिए कितनी उपयोगी रही जरुर बताये............

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger