13.3.09

क्या आप हँसना चाहते है : मेरा एक प्रयास....


आज हम जितना तकनीक से जुड़ते जा रहे है तनाव आदि रोगों से ग्रसित होते जा रहे है और अपनी जिंदगी के अनमोल पलो को यूँ ही बिताये जा रहे है ! इसी तनाव भरी दुनिया में सबको थोड़ा बहुत गुद गुदाने के लिए मैंने एक नए ब्लॉग की नींव रखी है! मेरा ये वादा है की आपने जो अनमोल समय इस ब्लॉग पर बिताया है वह कदापि व्यर्थ नहीं जायेगा !!!!!

मेरा ब्लॉग का पता है ठिठोली.ब्लागस्पाट.कॉम


आप कभी भी इस पेज के सबसे ऊपर बने लिंक से भी जा सकते है !

और हाँ इस ठिठोले को बताना न भूले की कैसा लगा आपको ये प्रयास............

11.3.09

अपनी खुद की टास्क बार बनाये........

सबसे पहले आप सभी को होली की राम राम !!!!!!!!!!!

आपने अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सबसे नीचे एक बार देखी होगी जिसमे स्टार्ट मेनू , टाइम आदि आप्शन होते है और वो ये भी बताती है कि कौन कौन से प्रोग्राम आपने खोल रखे है ! आप खुद भी ऐसी बार बना सकते है जिसमे आपके बहुत सारे प्रोग्राम्स एवं फाइल हो सकती है.....
तरीका बहुत ही सरल है बनाने का.......
सबसे पहले डेस्कटॉप पर एक नया फोल्डर बनाये !
अब इस फोल्डर में आपको जो भी फाइल या प्रोग्राम्स रखने हो (जिन्हें आप अपनी टास्क बार में चाहते हो ) उन्हें उनकी लोकेशन से कॉपी कर के डाल दे !!!
अब उस फोल्डर को ड्रेग करके स्क्रीन कि किसी भी एक छोर तक खीच कर छोड़ दे .......
आपकी टास्क बार तैयार.....



आप इस टास्क बार को ऑटो हाइड भी कर सकते है !

बस टास्कबार पर जाकर right click करे ! और ऑटो हाइड पर क्लिक करे !!!!!!!!!!
आप जैसे ही वहा कर्सर ले जायेंगे अपने आप टास्क बार दिखने लग जायेगी और जैसे ही हटायेंगे फिर से टास्क बार अद्रश्य हो जायेगी !!!

तो बताये कैसी लगी ये युक्ति इससे आपके डेस्कटॉप पर जो भी आइकन ऐसे है जिन्हें आप नही देखना चाहते है या आप अपने डेस्कटॉप को साफ़ रखना चाहते है तो आप उन्हें टास्कबार मे डाल सकते है और जब चाहे तब उसका उपयोग कर सकते है........!!!!!!

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger