6.2.09

desktop पे जाने के लिए शार्टकट बनाये............

अगर आप एक साथ कई applications एक साथ चलाते है ओर आपको कई बार कोई नई application खोलने या ओर किसी काम के लिए डेस्कटॉप पे जाना पड़ता है तो आपको सभी applications ( जो चल रही है उन्हें ) minimize करना पड़ता है । इसके लिए एक बहुत ही सरल रास्ता है जिसके उपयोग से आप एक ये काम एक ही क्लिक में कर सकते है......

इसके लिए ऐसा करे............
डेस्कटॉप पर जाकर right click करे वहा पर न्यू में text document को सेलेक्ट करे ।
अब text document में निम्न कोड कॉपी कर पेस्ट कर दे.........
________________________________
कोड को कॉपी करे ..............
________________________________

[Shell]
Command=2
IconFile=explorer।exe,3
[Taskbar]
Command=ToggleDesktop
_________________________________

अब इस फाइल को डेस्कटॉप पर viewdsktp.scf नाम से सेव कर दे..........
अब इसे drag करके start menu के पास ले जाए जिससे क्विक लॉन्च बार में इसका आइकन बन जाएगा.........

बस आपका शार्टकट तैयार..........

जब भी आपको minimize करना हो बस इसे एक क्लिक करिए सभी applications minimize हो जायेगी.........

कृपया मुझे जरुर बताये की ये जानकारी आपके लिए कितनी लाभप्रद रही................

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger