भारत में फेसबुक के बढ़ते हुए प्रचार को देखते हुए, ऑरकुट ने भी अपनी कमर कस ली हैं !! ऑरकुट ने अभी २ नए फीचर्स डाले हैं , जो कि फेसबुक से ही प्रेरित हैं !! और ये सुविधाए कुछ हद तक ऑरकुट से फेसबुक पलायन को रोकने में कामियाब भी सिद्ध होंगी..!! ये दोनों सुविधाओ को विस्तार से समझते हैं, और किस तरह से ब्लॉगर इसका फायदा उठा सकते है इसे भी समझते हैं...!!!
ब्लॉगर भाइयो को खास ध्येय होता है कि जो भी अपने ब्लॉग पर लिखा हैं उसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाए, जिससे सभी लोग ब्लॉग को पढ़े और उससे क्या होगा सभी जानते हैं :) ....
अब बात करते हैं ऑरकुट कि नयी सुविधाओ कि...
१> फ्रेंड सुझाव
२> प्रमोशन
१> इस सुविधा के द्वारा आपको ऑरकुट कुछ नए दोस्त सुझाता है, आप चाहे तो सुझाव मान कर दोस्ती का न्योता भेज सकते हैं या सुझाव कूड़े के डिब्बे में डाल सकते है !! सुझाव आपके होम पेज पर ही आते हैं !!
२> प्रमोशन द्वारा आप अपने किसी भी नए इवेंट को प्रमोट कर सकते हैं, और ब्लॉग जगत में तो हर ब्लॉग पर रोज कुछ न कुछ नया होता ही रहता हैं आप जैसे ही कोई नया इवेंट बनाते हैं आपके मित्र कि प्रोफाइल में विज्ञापन की जगह आपका इवेंट दिखाया जाता हैं...!!!
इसके आलावा आप अपने प्रोफाइल में जो एल्बम है उनके फोटो (जो एल्बम पब्लिक शेयर हैं वही..) को भी प्रमोट कर सकते हैं आप विडियो भी प्रमोट कर सकते हैं !!
इसके आलावा आप ये भी देख सकते हैं कि कितने लोगो ने आपके प्रमोशन को देखा, क्लिक किया, डिलीट या स्प्रेड (बढाया) किया हैं!!! आप एक से ज्यादा भी प्रमोशन बना सकते हैं तथा किसी भी प्रमोशन को किसी भी वक्त रोक सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं!!
ये प्रमोशन दिखते कहाँ हैं ??

क्या प्रमोशन नहीं देखना हो तो हटा सकते हैं ??
जी हां, अगर आप किसी प्रमोशन को नहीं देखना चाहते हैं तो प्रमोशन बॉक्स में ही सबसे नीचे सीधे हाथ की और एक कूड़े का डिब्बा होता हैं आप उसे क्लिक कर सकते हैं...
क्या करे अगर प्रमोशन अच्छा लगे तो ??
अगर आपको प्रमोशन अच्छा लगता है तो आप उस प्रमोशन को "cool, promote it!" पर क्लिक करके और भी दोस्तों में फैला सकते हैं...
अब हम वापस आते हैं की मित्र सुझाये सुविधा पर... अभी तक तो आपमें से कई और हम भी मित्र सुझाव नहीं पसंद आने पर खारिज कर देते थे, मगर जब मुझे प्रमोट के बारे में पता चला तो मित्र सुझाव भी एक महत्वपूर्ण सुविधा लगी...!! क्योकि जितने ज्यादा मित्र होंगे, उतने मित्रो में प्रमोशन और उतने क्लिक करेंगे.... :D
आपको भी ये सुविधाए फेसबुक जैसी लगी या नहीं जरुर बताए???
ये अभी नए फीचर है इसके बारे में और भी जानकारी मिले तो आप सभी के साथ जरुर साझा करे !!!
3 comments:
बहुत ही बढिया...जुगाड़ निकाला है ऑरकुट ने...
जानकारी के लिए शुक्रिया
बहुत ही बढिया...जुगाड़ निकाला है ऑरकुट ने...
Sir,mere computer mein masture aa gaya hai bahut bar heat or dhoopp mein sukha kar chaya hai kuchhdintak theek chalta hai lakin phir wahi dikkat aa jati hai. Thos upai bain
Post a Comment