23.8.09

गूगल टॉक में अदृश्य मित्र की पहचान करे...!!!!



आपने पिछली पोस्ट में पढ़ा कि गुगल टॉक में किस तरह से अदृश्य हुआ जा सकता है, अब जो युक्ति के बारे में बात करने करने जा रहे है उससे आप किसी भी संधिग्ध मित्र को जांच सकते है कि वो अदृश्य है या सही में ऑफलाइन हैं ! युक्ति बहुत ही सरल है आप निम्न चरण कि मदद से पता कर सकते है कि आपका मित्र गुगल टॉक में अदृश्य है या सही में ऑफलाइन है और इससे आप उसे पकड़ सकते हैं !!!


  1. गुगल टॉक में जाये और आप जिस मित्र कि अद्रश्यता जाँचना चाहते है उनके नाम पर क्लिक करे !!
  2. उनकी चेट खिड़की (Chat Window) खुलने पर options में जाये और Go Off Record पर क्लिक करे !!
  3. अब उनकी चेट खिड़की (Chat Window) में कोई भी सन्देश टाइप करे और Enter कुंजी दबाये !!
  4. अगर सन्देश आता है कि "ABC@gmail.com is offline and cannot receive your messages right now" तो वह व्यक्ति सही में ऑफलाइन है और ये सन्देश नहीं आता है तो वह व्यक्ति अदृश्य है और आपने उन्हें पकड़ लिया हैं !!!

तो अगली बार कोई आपको अदृश्य रहकर मुर्ख :) न बना पाए, मगर ध्यान रखे options में जाकर Go Off Record पर क्लिक जरुर करे तभी यह युक्ति काम आएगी....!!

5 comments:

Anonymous said...

Aabhaar.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जाएं।

अर्कजेश Arkjesh said...

बहुत बढ़िया | याहू के लिए भी बता दीजिये |

Udan Tashtari said...

सही है..अब कोई छिप नहीं पायेगा.:)

naresh singh said...

यह गलत बात है दूसरों के घर मे ताक झांक अच्छी बात नही है हा हा हा हा हा ... ।

Vinay said...

वह मार पापड़वाले को
---
'चर्चा' पर पढ़िए: पाणिनि – व्याकरण के सर्वश्रेष्ठ रचनाकार

Post a Comment

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger