11.3.09

अपनी खुद की टास्क बार बनाये........

सबसे पहले आप सभी को होली की राम राम !!!!!!!!!!!

आपने अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सबसे नीचे एक बार देखी होगी जिसमे स्टार्ट मेनू , टाइम आदि आप्शन होते है और वो ये भी बताती है कि कौन कौन से प्रोग्राम आपने खोल रखे है ! आप खुद भी ऐसी बार बना सकते है जिसमे आपके बहुत सारे प्रोग्राम्स एवं फाइल हो सकती है.....
तरीका बहुत ही सरल है बनाने का.......
सबसे पहले डेस्कटॉप पर एक नया फोल्डर बनाये !
अब इस फोल्डर में आपको जो भी फाइल या प्रोग्राम्स रखने हो (जिन्हें आप अपनी टास्क बार में चाहते हो ) उन्हें उनकी लोकेशन से कॉपी कर के डाल दे !!!
अब उस फोल्डर को ड्रेग करके स्क्रीन कि किसी भी एक छोर तक खीच कर छोड़ दे .......
आपकी टास्क बार तैयार.....



आप इस टास्क बार को ऑटो हाइड भी कर सकते है !

बस टास्कबार पर जाकर right click करे ! और ऑटो हाइड पर क्लिक करे !!!!!!!!!!
आप जैसे ही वहा कर्सर ले जायेंगे अपने आप टास्क बार दिखने लग जायेगी और जैसे ही हटायेंगे फिर से टास्क बार अद्रश्य हो जायेगी !!!

तो बताये कैसी लगी ये युक्ति इससे आपके डेस्कटॉप पर जो भी आइकन ऐसे है जिन्हें आप नही देखना चाहते है या आप अपने डेस्कटॉप को साफ़ रखना चाहते है तो आप उन्हें टास्कबार मे डाल सकते है और जब चाहे तब उसका उपयोग कर सकते है........!!!!!!

4 comments:

Anonymous said...

बहुत ही उपयोगी जानकारी. क्या आप मुझे किसी विडियो एडिटर टूल के बारें में बता सकते है.

naresh singh said...

बहुत अच्छी जानकारी दी है । काम मे लेकर देखेगें ।

sanjay vyas said...

इस ढाबे पे बार बार आने का मन करेगा. शुभ होली.

अनुनाद सिंह said...

उपयोगी जानकारी !
जिस फोल्डर को बनाने की आपने बात की है, उसमें प्रोग्राम को कॉपी करना है या उसके 'शॉर्टकट' को?

Post a Comment

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger