25.2.09

क्या आपने गूगल पर कभी ये सर्च किया है ????

गूगल बाबा एक बहुत ही अच्छे सर्च इंजिन है! मगर कभी आपने गौर किया है, कि जब आप भारतीयों के बारे में सर्च करते है तो कुछ ऐसे परिणाम पाते है जो अन्य देशो के बारे में नहीं पाते ! जरा गौर से इन तस्वीरों को देखिये और बताए , कि क्या आपका देश प्रेम हिलोरे मार रहा है ????







(यहाँ सर्च किया था why do american )


क्या हम कुछ नहीं कर सकते??? क्या ऐसे ही विदेशी लोग हमारे ऊपर slumdog जैसी फिल्म बनाते रहेंगे और हमारी गरीबी का मखोल उडाकर OSCAR ले जायेंगे और हम हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहेंगे ???
क्या उन्हें हमारी गरीबी के अलावा हमारी एकता, हमारी संस्कृति नहीं दिखती??? क्या गूगल सर्च में आने वाले suggestions हमारी अच्छी बातो को नहीं दिखा सकते ???

अगर आपको अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है अलावा यहाँ जाकर आप खुद खोज ले और एक बार सोचे जरुर !

4 comments:

Vinay said...

यार यह थम्ब शाट हैं, ज़रा फुल व्यू लगाओ!

विनीत खरे said...

यही बात कुछ दिनों पहले "गूगल इंडिया" के ऑटो सजेस्ट में थी इसको मैंने अपने एक पोस्ट "गुगल करें तो टेक्नोलॉजी और करें अश्लीलता" में की थी जिसको गूगल ने बाद में ठीक कर दिया था उसका जिक्र भी मेरे पोस्ट में है "भारतीय" सुधर गए या गूगल ?"

RAJIV MAHESHWARI said...

क्या हम कुछ नहीं कर सकते???

कर सकते है पर विल पॉवर नहीं है.

दिवाकर मणि said...

बहुत सही जी. धन्यवाद इस आलेख हेतु..

Post a Comment

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger