31.5.09

गूगल में गाने ढूंढे और भी आसानी से.........

आप गाने सुनने का शोक तो रखते ही होंगे, अगर हाँ  तो आपको कई  बार मनपसंद गाने सुनने में परेशानी आती होगी  !! मगर अब आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं !!

अब आपका समय बर्बाद नहीं करते हुए में आपको ट्रिक बताता हूँ ! 

सबसे पहले गूगल बाबा की शरण में जाये, यानि की www.google.com  खोले !

वहा ढूंढे बक्सा (Search Box) में जाकर  निम्न टिपियाए !!!!

?intitle:index.of? mp3

आप mp3  के बाद आप जो भी गाना, एल्बम ,फिल्म  या गायक के नाम से खोजना चाहते  हो,  उसका नाम डाल दे !!!!

जैसे

?intitle:index.of? mp3 jagjit

आप हिंदी गानों के downloadable लिंक्स पायेंगे.....

अब  गानों को एन्जोयिए...........

क्या आपको ये पता था.....?????

4 comments:

ज्ञान said...

इससे बेहतर तो यह है

naresh singh said...

nyee aur kaam kee jankaaree dee hai .

ACHARYA RAMESH SACHDEVA said...

GIVE DETAIL MORE IN DEMO

सुशील छौक्कर said...

अगर उसमें बायरस हो तो उससे कैसे छुटकारा पाए।

Post a Comment

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger