अब सर्च इंजन क्षेत्र में गूगल बाबा का एकाधिकार ख़त्म होने जा रहा है ! माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए सर्च इंजन बिंग को लॉन्च किया है !! वैसे बिंग अभी हिंदी भाषा को support नहीं करता है मगर ये एक सर्च इंजन के साथ निर्णय इंजन भी है, ये खूबी आपको लुभा सकती है और आप भी अपने ब्लॉग पर सर्च करने के लिए बिंग का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कई नए ऑप्शन्स दिए है जिनसे आप आप सर्च को और भी विस्तृत बना सकते है !!! बिंग के साथ बिंग बाँग करने के लिए आपको पहले इस पेज पर जाना होगा !!!! जैसे ही वहा जायंगे आपको कुछ इस तरह के स्क्रीन दिखाई देगी !!!

- बेसिक सर्च
- Advance सर्च
