16.2.10

हिंदी में लिखे या चेट करे, बिना किसी कॉपी पेस्ट के ...

क्या आप हिंदी में चेटिंग करना चाहते हैं और बार बार कॉपी पेस्ट करने से परेशान है, तो आपके लिए गूगल बाबा लाया हैं एक नया औजार "गूगल बुक मार्क" | जिसके द्वारा आप बस एक क्लिक में हिंदी में लिख सकते है अपने browser में कही भी.. | वो भी बिना किसी कॉपी पेस्ट के..!!!


मगर इसकी सेटिंग के लिए आपको अपने कीमती समय में से २ मिनट निकालने  होंगे... आपको अपने browser के हिसाब से सेटिंग करनी होगी, गूगल  का एक छोटा सा कोड हैं जिसे आपको अपने browser में  बुक मार्क करना होगा.. 

ये कोड गूगल की एवं दूसरी वेबसाइट में भी काम करता हैं आप गूगल की सर्विस जैसे मेल, ब्लॉग, चेट आदि में तो हिंदी में लिख ही सकते हैं इसके अलावा विकिपीडिया, लेब्स आदि में भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे ही आप अपने browser में बुक मार्क करते हैं, कुछ इस तरह का लिंक दिखाई देगा  [अ Type in Hindi]


जब भी आप इस बुक मार्क पर क्लिक करेंगे आप इंडिक ट्रांसलिटरेट को इनेबल कर लेंगे और जहा भी आप लिखेंगे, वह हिंदी में लिख पायंगे | जब भी आपको हिंदी में लिखना बंद करना हो, आप फिर से उस बुक मार्क पर क्लिक कर ले, फिर से  इंग्लिश में लिख पायंगे | बुक मार्क की सेटिंग करने के लिए विभिन्न browser के अलग अलग तरीके हैं, जो की आप गूगल के इस पेज से देख सकते हैं... कोई भी परेशानी बेहिचक मुझे बता सकते हैं..!!

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger