13.3.09

क्या आप हँसना चाहते है : मेरा एक प्रयास....


आज हम जितना तकनीक से जुड़ते जा रहे है तनाव आदि रोगों से ग्रसित होते जा रहे है और अपनी जिंदगी के अनमोल पलो को यूँ ही बिताये जा रहे है ! इसी तनाव भरी दुनिया में सबको थोड़ा बहुत गुद गुदाने के लिए मैंने एक नए ब्लॉग की नींव रखी है! मेरा ये वादा है की आपने जो अनमोल समय इस ब्लॉग पर बिताया है वह कदापि व्यर्थ नहीं जायेगा !!!!!

मेरा ब्लॉग का पता है ठिठोली.ब्लागस्पाट.कॉम


आप कभी भी इस पेज के सबसे ऊपर बने लिंक से भी जा सकते है !

और हाँ इस ठिठोले को बताना न भूले की कैसा लगा आपको ये प्रयास............

2 comments:

Udan Tashtari said...

जाते है और वहीं बताते हैं.. :)

संगीता पुरी said...

जा रहे हैं ... आपके दिए लिंक पर।

Post a Comment

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger