कई बार हम अपनी बहुत महत्वपूर्ण फाइल को खो देते है यानि की लोकेशन भूल जाते है! तो हम आज बात करते है कि कैसे अपनी गुमी हुए फाइल को आसानी से खोजे ! में यहाँ आपको बताना चाहूँगा की हम इसके लिए कोई सॉफ्टवेर का उपयोग नही कर रहे है बल्कि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की ही खूबियों को इस्तेमाल करेंगे !
अगर आपको कोई फाइल खोजना है तो कृपया उसके extention के साथ खोजे ( जैसे word की फाइल को खोजने के लिए *.doc, excel *.xls, acrobat *.pdf, power point *.ppt और *.exe for executable files! * की जगह फाइल का नाम लिखे ) ! अगर आप फाइल का नाम नही जानते है मगर उसके अन्दर क्या लिखा है, ये पता है ,तो सर्च में ये आप्शन भी रहता की जिससे आप उस फाइल के अन्दर लिखे किसी लाइन को या शब्द को लिखकर भी खोज सकते है! ये प्रक्रिया थोड़ा समय लेती है मगर इसके परिणाम बहुत ही अच्छे रहते है !
और लुक इन आप्शन में किसी ड्राइव या फोल्डर या नेटवर्क का नाम डाले, जहाँ आपको लगता है
कि आपकी फाइल हो सकती है! इससे समय बचता है अगर आप पुरे कंप्यूटर में फाइल को खोजेंगे तो समय ज्यादा लगेगा !
अच्छे परिणाम के लिए अतिरिक्त विकल्पों का भी चयन कर सकते है अपनी खोज के समय निम्न में से किसी एक विकल्पों को सेलेक्ट करने से आप जल्दी परिणाम पायंगे !
- दिनांक का चयन करे! अगर आपको फाइल की बनने की दिनांक या दिनांक कालांश जिसमे फाइल बनी हो पता है तो उसे डाले !
- फाइल का extention डाले !
- आप फाइल की साइज़ को भी डाल सकते है अगर पता हो तो !
- फाइल का फोल्डर पता हो तो उसे specify करे !
5 comments:
आभार ज्ञानवर्धन का.
उपयोगी जानकारी के लिए आभार।
बढ़िया ज्ञानवर्धन !
अच्छी जानकारी दी है...महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..
बहुत अच्छी जानकारी दी है
Post a Comment