21.2.09

बिना पढ़े जाने कि आपकी फाइल में क्या लिखा है ??

कई बार हमें कई ऐसी फाइल मिल जाती है जो बहुत बड़ी होती है तथा पढने में बहुत समय लग जाता है, और हमारे नेत्रों को तकलीफ पहुचती है, वो परे है! तो आपकी सुविधा के लिए आज में आपको एक ऐसी साईट का एड्रेस बता रहा हूँ , जिसकी मदद से आप कोई भी फाइल उस वेबसाइट पर लोड करके सुन सकते है वो भी सिर्फ़ एक मिनट में ! है ना आश्चर्य चकित कर देने वाली बात जी हाँ आज हम ऐसे ही एक वेबसाइट के बारे में जानेंगे! इस वेबसाइट पर यहाँ से जा सकते है .

यहाँ पर आप वर्ड , .pdf या .html फाइल को लोड कर सुन सकते है! वैसे तो ये साईट ये सुविधा फ्री में प्रदान करती है मगर फिर भी आपको इसका मेंबर बनना होता है ! आप इस साईट का उपयोग करे और मुझे बताए किसी आपका अनुभव कैसा रहा !

2 comments:

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की आपने.........धन्यवाद

Udan Tashtari said...

आभार जानकारी के लिए.

Post a Comment

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger