18.1.09

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढाये........

आपके computer में कई ऐसी applications होती है जो background में चलती रहती है !!!!

जिनके कारण आपका computer की speed slow हो जाती है...................

Computer
की स्पीड बढ़ने के लिए अगर आप ये steps follow करेंगे तो आपके computer की स्पीड निश्चित ही बढ़ जायेगी और Boot होने में भी कम टाइम लगेगा...........

इसके लिए आप निम्न करे..........

1> Goto Start > run

2> run
में जाकर msconfig टाइप करे..............

3> msconfig
टाइप करने पे एक "system configuration" screen खुलेगी जो कुछ इस प्रकार होगी....






4> System configuration में
startup tab में जाए और वहा पे निचे "disable all" switch पे click करे..........

5> Apply
पे click करके अपना computer restart कर ले..............


ये टिप आपके लिए कितनी उपयोगी रही जरुर बताये............

6 comments:

dpkraj said...

आपकी बताया तरीका लगता है काम कर रहा है। ऐसा लगता है कि कंप्यूटर की गति बढ़ी है। दरअसल मेरी समस्या ब्लाग पढ़ने और टिप्पणियां लिखने को लेकर रही है। कंप्यूटर की की कम गति के कारण बार बार बंद करना पड़ता है। अब देखते हैं कि आगे क्या होता है?
दीपक भारतदीप

Anonymous said...

उपयोगी जानकारी के लिए आभार.

Sanjay Grover said...

ek badi samasya hal ho jayegi agar aapki TIPS & TRICKS ne kaam kiya. agrim dhanyawad ke sath..

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

उपयोगी जानकारी हेतु आभार स्वीकार करें........
वाकई बहुत बढिया जानकारी है.......

hem pandey said...

आपके कहे अनुसार प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं. आगे देखना है क्या होता है. जानकारी के लिए धन्यवाद.

Anonymous said...

एंटीवायरस प्रोग्राम को िडसएबल न करें तो ठीक रहेगा सुरक्षा के िलए यह आवश्‍यक है

Post a Comment

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger