आपको मैंने पिछली बार बताया था की किस प्रकार आप अपने कंप्यूटर के बेकग्राउंड में चल रही applications को disable कर अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है........
आज की पोस्ट में एक और उपयोगी तरीका जिससे आप आपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है अगर पहला तरीका काम नही कर रहा है या फिर आपको अपना चाहा रिजल्ट नही मिल रहा हो तो......
इसके लिए आप ऐसा करे
1> जाए start > run !
२> वहा टाइप करे %temp% !
३> एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे बहुत सारी फाइल होंगी............ सभी files को delete कर दीजिये........
४> अपने कंप्यूटर को restart कर दीजिये............
अगर आपको files नहीं मिलती है तो कोई बात नहीं इसका मतलब है की आपके कंप्यूटर में कोई temporary फाइल नहीं है ..........
निश्चित ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढेगी...........
कृपया ध्यानपूर्वक करे और अपना फीडबैक जरुर दे.................
तुझमे रब दिखता है..!!
13 years ago
3 comments:
मै तो पहले से ही ऐसे करता हूँ। शुक्रिया।
acchi jaankaari...
मित्र आपका बहुत बहुत आभार। आपने मेरी समस्या तो खत्म कर दी है। पर अब यह भी बता दो कि टेम्परेरी फ़ाइल जो बार बार बन जा रही हैं उनसे कैसे बचा जा सकता है ताकि बार बार उन्हें डिलिट ही न मारना पडे।
Post a Comment