This blog simply tells you how to customize your pc and let you do new experiences with your computers.......... but before doing any of the following tricks first read and understand it carefully otherwise you will not be able to do it successfully........ plz post your comment about tricks.....
Posted by Ashvin Bhatt at 06:04 3 comments
Labels: facebook and orkut, new feature on orkut, orkut promotion
कई बार हमारे साथ ये परेशानी आती है !! हम चाहते है कि कोई भी डिवाइस (जैसे पेनड्राइव...) जो हम यु. एस. बी ड्राइव में लगा रहे हैं वो ऑटो प्ले नहीं हो !! मगर ऑटो प्ले हो जाता है और हम इसे रोकने का कोई तरीका ढूंढ़ते हैं, या तो हम ऑटोप्ले को डिसएबल ही कर दे, या फिर हमे जब किसी डिवाइस पर भरोसा नहीं हो या लगता हो कि इसमें वाइरस हो सकते हैं, तो आप उसे टेम्पओररी डिसअबल कर सकते हैं, इसके लिए बहुत ही सरल तरीका हैं......!!!
जी बिलकुल सही सुना आपने. लेकिन परेशान होने वाली बात सिर्फ उन ब्लॉगर के लिए है जो भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं. और इसी प्रकार के कमेंट्स भी लोगों की पोस्ट पर कर रहे हैं....!!!
Posted by Ashvin Bhatt at 05:46 7 comments
Labels: blogger tips, comments, computer, HTML code, tips
गूगल टॉक एक बहुत ही अच्छा मेसंजर है और इसी कारण ये बहुत ही प्रचलित है! इसकी मदद से आपका बहुत ही अच्छा मित्र बस एक क्लिक की दुरी पर है....!!!!
अब सर्च इंजन क्षेत्र में गूगल बाबा का एकाधिकार ख़त्म होने जा रहा है ! माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए सर्च इंजन बिंग को लॉन्च किया है !! वैसे बिंग अभी हिंदी भाषा को support नहीं करता है मगर ये एक सर्च इंजन के साथ निर्णय इंजन भी है, ये खूबी आपको लुभा सकती है और आप भी अपने ब्लॉग पर सर्च करने के लिए बिंग का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कई नए ऑप्शन्स दिए है जिनसे आप आप सर्च को और भी विस्तृत बना सकते है !!! बिंग के साथ बिंग बाँग करने के लिए आपको पहले इस पेज पर जाना होगा !!!! जैसे ही वहा जायंगे आपको कुछ इस तरह के स्क्रीन दिखाई देगी !!!
मित्रो पिछले दिनों मेरे मित्र ने एक ३२ GB की Pendrive खरीदी और बहुत खुश हुआ कि इतने सस्ते में इतनी कैपसिटी की Pendrive मिल गयी ! और जिसमे पूरी की पूरी ड्राइव कॉपी कर सकते है मगर २ दिन बाद पूरी ख़ुशी काफूर हो गयी क्योकि जो नजरो को दिखाया गया था ऐसा कुछ नहीं था! एक बार उपयोग करने के बाद पता चला कि........
१> Pendrive में डाटा खराब हो जाता है बेड सेक्टर्स के कारण !
२> कुछ चित्रों को कॉपी करने पे पता चला कि ये 512 mb से ज्यादा डाटा कॉपी नहीं कर रहा है !
३> PENDRIVE फॉर्मेट करने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता !
४> PC cleen up भी शुरू किया और सोचा की बेड सेक्टर्स की रिकवरी हो जायेगी जैसे ही शुरू हुआ हेंग हो गया !
५> PENDRIVE खोलने पर पता चला कि PCB बहुत ही ख़राब स्थिति में था !
६> सिर्फ 512 रेम चिप ही थी PCB में !
और सिर्फ ऐसा वो ही नहीं है जिसने ऐसी परेशानी झेली है और भी कई लोग है जो इस के चक्कर में आकर ठगे गए है !
हम इसकी शिकायत भी किसी से नहीं कर सकते है और न ही किंग्स्टन कंपनी इसके लिए कोई जिम्मेदारी लेगी ! तो कृपया आप ऐसे ठगों से सावधान रहे!
आज हम जितना तकनीक से जुड़ते जा रहे है तनाव आदि रोगों से ग्रसित होते जा रहे है और अपनी जिंदगी के अनमोल पलो को यूँ ही बिताये जा रहे है ! इसी तनाव भरी दुनिया में सबको थोड़ा बहुत गुद गुदाने के लिए मैंने एक नए ब्लॉग की नींव रखी है! मेरा ये वादा है की आपने जो अनमोल समय इस ब्लॉग पर बिताया है वह कदापि व्यर्थ नहीं जायेगा !!!!!
मेरा ब्लॉग का पता है ठिठोली.ब्लागस्पाट.कॉम
आप कभी भी इस पेज के सबसे ऊपर बने लिंक से भी जा सकते है !
और हाँ इस ठिठोले को बताना न भूले की कैसा लगा आपको ये प्रयास............
सबसे पहले आप सभी को होली की राम राम !!!!!!!!!!!
आपने अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सबसे नीचे एक बार देखी होगी जिसमे स्टार्ट मेनू , टाइम आदि आप्शन होते है और वो ये भी बताती है कि कौन कौन से प्रोग्राम आपने खोल रखे है ! आप खुद भी ऐसी बार बना सकते है जिसमे आपके बहुत सारे प्रोग्राम्स एवं फाइल हो सकती है.....
तरीका बहुत ही सरल है बनाने का.......
सबसे पहले डेस्कटॉप पर एक नया फोल्डर बनाये !
अब इस फोल्डर में आपको जो भी फाइल या प्रोग्राम्स रखने हो (जिन्हें आप अपनी टास्क बार में चाहते हो ) उन्हें उनकी लोकेशन से कॉपी कर के डाल दे !!!
अब उस फोल्डर को ड्रेग करके स्क्रीन कि किसी भी एक छोर तक खीच कर छोड़ दे .......
आपकी टास्क बार तैयार.....
आप इस टास्क बार को ऑटो हाइड भी कर सकते है !
बस टास्कबार पर जाकर right click करे ! और ऑटो हाइड पर क्लिक करे !!!!!!!!!!
आप जैसे ही वहा कर्सर ले जायेंगे अपने आप टास्क बार दिखने लग जायेगी और जैसे ही हटायेंगे फिर से टास्क बार अद्रश्य हो जायेगी !!!
तो बताये कैसी लगी ये युक्ति इससे आपके डेस्कटॉप पर जो भी आइकन ऐसे है जिन्हें आप नही देखना चाहते है या आप अपने डेस्कटॉप को साफ़ रखना चाहते है तो आप उन्हें टास्कबार मे डाल सकते है और जब चाहे तब उसका उपयोग कर सकते है........!!!!!!
गूगल बाबा एक बहुत ही अच्छे सर्च इंजिन है! मगर कभी आपने गौर किया है, कि जब आप भारतीयों के बारे में सर्च करते है तो कुछ ऐसे परिणाम पाते है जो अन्य देशो के बारे में नहीं पाते ! जरा गौर से इन तस्वीरों को देखिये और बताए , कि क्या आपका देश प्रेम हिलोरे मार रहा है ????
कई बार हम अपनी बहुत महत्वपूर्ण फाइल को खो देते है यानि की लोकेशन भूल जाते है! तो हम आज बात करते है कि कैसे अपनी गुमी हुए फाइल को आसानी से खोजे ! में यहाँ आपको बताना चाहूँगा की हम इसके लिए कोई सॉफ्टवेर का उपयोग नही कर रहे है बल्कि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की ही खूबियों को इस्तेमाल करेंगे !
अगर आपको कोई फाइल खोजना है तो कृपया उसके extention के साथ खोजे ( जैसे word की फाइल को खोजने के लिए *.doc, excel *.xls, acrobat *.pdf, power point *.ppt और *.exe for executable files! * की जगह फाइल का नाम लिखे ) ! अगर आप फाइल का नाम नही जानते है मगर उसके अन्दर क्या लिखा है, ये पता है ,तो सर्च में ये आप्शन भी रहता की जिससे आप उस फाइल के अन्दर लिखे किसी लाइन को या शब्द को लिखकर भी खोज सकते है! ये प्रक्रिया थोड़ा समय लेती है मगर इसके परिणाम बहुत ही अच्छे रहते है !
और लुक इन आप्शन में किसी ड्राइव या फोल्डर या नेटवर्क का नाम डाले, जहाँ आपको लगता है
कि आपकी फाइल हो सकती है! इससे समय बचता है अगर आप पुरे कंप्यूटर में फाइल को खोजेंगे तो समय ज्यादा लगेगा !
अच्छे परिणाम के लिए अतिरिक्त विकल्पों का भी चयन कर सकते है अपनी खोज के समय निम्न में से किसी एक विकल्पों को सेलेक्ट करने से आप जल्दी परिणाम पायंगे !
क्या आपको ऐसा लगता है कि आप फोटोशोप या कोरल का ज्ञान न होने के कारण कई बार अपनी कल्पना किए हुए चित्र को नही उकेर सकते??? तो अब निराश होने की कोई जरुरत नही ! आप हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आप अपनी मनचाहा चित्र बना सकते है और उसे अपने कंप्यूटर में सेव भी कर सकते है ! और अच्छी बात ये है कि ये वेबसाइट आपको ये सुविधा फ्री में मुहैया कराती है ! तो देर किस बात की ?? जल्दी से यहाँ चटका लगाये और पहुच जाए अपने सपनो के चित्रों को उकेरने और उन्हें रंग देने !
अब आपको किसी फोटोशोप जैसे किसी टूल पर निर्भर रहने की जरुरत नही और यहाँ के इफेक्ट देखकर आप ख़ुद अचंभित रह जायंगे! तो मुझे जरुर बताये कि आपने अपना wallpaper बनाया या नही !!!!!!!
कई बार हमें कई ऐसी फाइल मिल जाती है जो बहुत बड़ी होती है तथा पढने में बहुत समय लग जाता है, और हमारे नेत्रों को तकलीफ पहुचती है, वो परे है! तो आपकी सुविधा के लिए आज में आपको एक ऐसी साईट का एड्रेस बता रहा हूँ , जिसकी मदद से आप कोई भी फाइल उस वेबसाइट पर लोड करके सुन सकते है वो भी सिर्फ़ एक मिनट में ! है ना आश्चर्य चकित कर देने वाली बात जी हाँ आज हम ऐसे ही एक वेबसाइट के बारे में जानेंगे! इस वेबसाइट पर यहाँ से जा सकते है .
यहाँ पर आप वर्ड , .pdf या .html फाइल को लोड कर सुन सकते है! वैसे तो ये साईट ये सुविधा फ्री में प्रदान करती है मगर फिर भी आपको इसका मेंबर बनना होता है ! आप इस साईट का उपयोग करे और मुझे बताए किसी आपका अनुभव कैसा रहा !
अगर आप एक साथ कई applications एक साथ चलाते है ओर आपको कई बार कोई नई application खोलने या ओर किसी काम के लिए डेस्कटॉप पे जाना पड़ता है तो आपको सभी applications ( जो चल रही है उन्हें ) minimize करना पड़ता है । इसके लिए एक बहुत ही सरल रास्ता है जिसके उपयोग से आप एक ये काम एक ही क्लिक में कर सकते है......
इसके लिए ऐसा करे............
डेस्कटॉप पर जाकर right click करे वहा पर न्यू में text document को सेलेक्ट करे ।
अब text document में निम्न कोड कॉपी कर पेस्ट कर दे.........
________________________________
कोड को कॉपी करे ..............
________________________________
[Shell]
Command=2
IconFile=explorer।exe,3
[Taskbar]
Command=ToggleDesktop
_________________________________
अब इस फाइल को डेस्कटॉप पर viewdsktp.scf नाम से सेव कर दे..........
अब इसे drag करके start menu के पास ले जाए जिससे क्विक लॉन्च बार में इसका आइकन बन जाएगा.........
बस आपका शार्टकट तैयार..........
जब भी आपको minimize करना हो बस इसे एक क्लिक करिए सभी applications minimize हो जायेगी.........
कृपया मुझे जरुर बताये की ये जानकारी आपके लिए कितनी लाभप्रद रही................
जिस प्रकार आपने अपने desktop पे shutdown बटन बनाना सिखा उसी तरह से आप hibernate बटन भी बना सकते है......
बहुत ही आसान तरीका है hibernate बटन बनाने का और hibernate एक ऐसा option है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर का चलता हुआ काम ऐसा ही छोड़कर hibernate बटन दबा कर चले जाए तो जब भी आप अगली बार कंप्यूटर चालू करते है तो आपका काम ऐसा ही सेव रहता है और आपको वापस से आपका काम वही मिलता है जहा आप छोड़कर गए थे ! आपको अचानक कोई दूसरा काम पड़ने पे आप अपना कंप्यूटर बीच में hibernate पे करके जा सकते है जिससे आपकी RAM का डाटा harddisk में स्टोर हो जाता है और जब आप कंप्यूटर पुनः चालू करते है तो फिर से RAM में स्टोर होकर ऐसा के ऐसा मिल जाता है..........
आपको करना ये है कि
1> desktop पे जाए right click करे pop-up menu में जाकर new optoin सेलेक्ट करे !
आप इस trick की मदद से अपने desktop पे shut down का बटन बना सकते है और सीधे उस बटन पे click करते ही computer shutdown हो जाएगा.....!!!!
है न मजेदार.......!!!!!!!
तो चालू करने के लिए सबसे पहले desktop पे right click करे और pop up menu में जाकर new option select करे..........
New option में shortcut select करे..........
आप देखेंगे की एक screen खुलती है जो कुछ इस प्रकार होती है....
अब "Type the location of the folder" option में टाइप करे "shutdown -s -t 0 -f" और next पे क्लिककरे......
आपको एक अगली screen दिखेगी जो इस प्रकार होगी............
यहाँ पे "Type a name for the shortcut" option में जाकर कोई भी नाम type कर दीजिये जिससे की अपने आइकन को दर्शाना चाहे......
मैंने यहाँ shutdown.exe नाम दिया है ताकि कोई गलती से भी click करके न देखे वरना pc shutdown हो जाएगा......
जब आपको pc shutdown करना हो सीधे इस icon पे click करे आपका pc shutdown हो जाएगा........
बार बार www और .com लिखने से थक गए है तो आपके लिए खुशखबर है !
आप बिना www और .com लिखे ऐसी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है जिनका एक्सटेंशन .com हो !
जिससे आप बार बार .com और www लिखने से बच जायेंगे !
आपका समय और श्रम भी बचेगा.........!
सिर्फ़ आपको इतना करना है की.........!
अपने address bar में उस वेबसाइट का सिर्फ़ नाम लिखे जिसका एक्सटेंशन .com है और ctrl+enter key कॉम्बिनेशन दबाये........!
ब्राउजर अपने आप ही www और .com लगा देगा और आपका webpage ओपन हो जाएगा..........!
जैसे www.blogvani.com लिखने के लिए आप ब्राउजर में blogvani लिखे और ctrl+enter कॉम्बिनेशन दबाये.....!
आपको मैंने पिछली बार बताया था की किस प्रकार आप अपने कंप्यूटर के बेकग्राउंड में चल रही applications को disable कर अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है........
आज की पोस्ट में एक और उपयोगी तरीका जिससे आप आपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है अगर पहला तरीका काम नही कर रहा है या फिर आपको अपना चाहा रिजल्ट नही मिल रहा हो तो......
इसके लिए आप ऐसा करे
1> जाए start > run !
२> वहा टाइप करे %temp% !
३> एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे बहुत सारी फाइल होंगी............ सभी files को delete कर दीजिये........
४> अपने कंप्यूटर को restart कर दीजिये............
अगर आपको files नहीं मिलती है तो कोई बात नहीं इसका मतलब है की आपके कंप्यूटर में कोई temporary फाइल नहीं है ..........
निश्चित ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढेगी...........
कृपया ध्यानपूर्वक करे और अपना फीडबैक जरुर दे.................
आपके computer में कई ऐसी applications होती है जो background में चलती रहती है !!!!
जिनके कारण आपका computer की speed slow हो जाती है...................
Computer की स्पीड बढ़ने के लिए अगर आप ये steps follow करेंगे तो आपके computer की स्पीड निश्चित ही बढ़ जायेगी और Boot होने में भी कम टाइम लगेगा...........
इसके लिए आप निम्न करे..........
1> Goto Start > run
2> run में जाकर msconfig टाइप करे..............
3> msconfig टाइप करने पे एक "system configuration" screen खुलेगी जो कुछ इस प्रकार होगी....