4.10.09

दोनों ने कहा हम चलेंगे थाम बाह, ऑरकुट चला फेसबुक की राह...!!!


भारत में फेसबुक के बढ़ते हुए प्रचार को देखते हुए, ऑरकुट ने भी अपनी कमर कस ली हैं !! ऑरकुट ने अभी २ नए फीचर्स डाले हैं , जो कि फेसबुक से ही प्रेरित हैं !! और ये सुविधाए कुछ हद  तक  ऑरकुट से फेसबुक पलायन को रोकने में कामियाब भी सिद्ध होंगी..!! ये दोनों सुविधाओ को विस्तार से समझते हैं, और किस तरह से ब्लॉगर इसका फायदा उठा सकते है इसे भी समझते हैं...!!!

ब्लॉगर भाइयो को खास ध्येय होता है कि जो भी अपने ब्लॉग पर लिखा हैं उसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाए, जिससे  सभी लोग ब्लॉग को पढ़े और उससे क्या होगा सभी जानते हैं :) ....
अब बात करते हैं ऑरकुट कि नयी सुविधाओ कि...

१> फ्रेंड सुझाव
२> प्रमोशन

१>  इस सुविधा के द्वारा आपको ऑरकुट कुछ नए दोस्त सुझाता है, आप चाहे तो सुझाव मान कर दोस्ती का न्योता भेज सकते हैं या सुझाव कूड़े के डिब्बे में डाल सकते है !! सुझाव आपके होम पेज पर ही आते हैं !!

२> प्रमोशन द्वारा आप अपने किसी भी नए इवेंट को प्रमोट कर सकते हैं, और ब्लॉग जगत में तो हर ब्लॉग पर रोज कुछ न कुछ नया होता ही रहता हैं आप जैसे ही कोई नया इवेंट बनाते हैं आपके मित्र कि प्रोफाइल में विज्ञापन की जगह आपका इवेंट दिखाया जाता हैं...!!!
इसके आलावा आप अपने प्रोफाइल में जो एल्बम है उनके फोटो (जो एल्बम पब्लिक शेयर हैं वही..) को भी प्रमोट कर सकते हैं आप विडियो भी प्रमोट कर सकते हैं !!

इसके आलावा आप ये भी देख सकते हैं कि कितने लोगो ने आपके प्रमोशन को देखा, क्लिक किया, डिलीट या स्प्रेड (बढाया) किया हैं!!! आप एक से ज्यादा भी प्रमोशन बना सकते हैं तथा किसी भी प्रमोशन को किसी भी  वक्त रोक सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं!!



ये प्रमोशन दिखते कहाँ हैं ??
ये प्रमोशन ऑरकुट में आपकी और आपकी फ्रेंड कि प्रोफाइल में दिखते हैं एवं जहा आपकी फ्रेंड लिस्ट आती हैं (My Friends..) ठीक उसके ऊपर यानि कि विज्ञापन कि जगह पर आते हैं, ना चाहते हुए भी सभी को देखने पड़ते हैं... :D

क्या प्रमोशन नहीं देखना हो तो हटा सकते हैं ??
जी हां, अगर आप किसी प्रमोशन को नहीं देखना चाहते हैं तो प्रमोशन बॉक्स में ही सबसे नीचे सीधे हाथ की और एक कूड़े का डिब्बा होता हैं आप उसे क्लिक कर सकते हैं...

क्या करे अगर प्रमोशन अच्छा लगे तो ??
अगर आपको प्रमोशन अच्छा लगता है तो आप उस प्रमोशन को "cool, promote it!" पर क्लिक करके और भी दोस्तों में फैला सकते हैं...
अब हम वापस आते हैं की मित्र सुझाये सुविधा पर... अभी तक तो आपमें से कई और हम भी मित्र सुझाव नहीं पसंद आने पर खारिज कर देते थे, मगर जब मुझे प्रमोट के बारे में पता चला तो मित्र सुझाव भी एक महत्वपूर्ण सुविधा लगी...!! क्योकि जितने ज्यादा मित्र होंगे, उतने मित्रो में प्रमोशन और उतने क्लिक करेंगे.... :D

आपको भी ये सुविधाए फेसबुक जैसी लगी या नहीं जरुर बताए???
ये अभी नए फीचर है इसके बारे में और भी जानकारी मिले तो आप सभी के साथ जरुर साझा करे !!!

25.9.09

आला रे आला टाटा का इन्टरनेट आला.....

टाटा ने एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर में अपनी पैठ बनाने की ठानी हैं ,पहले तो अपने प्रति सेकंड के हिसाब से कॉल चार्ज लेने वाली डोकोमो मोबाइल सेवा चालू की!! और अब इस सेवा में मिलती हुए सफलता को देखते हुए अपनी GPRS सेवा भी चालू करने जा रही हैं, जिसके द्वारा अपने ग्राहकों को २४ / ७ इन्टरनेट सुविधा मिलेगी !! डोकोमो ये सुविधा बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए चालु कर रही हैं !!


टाटा डोकोमो अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए इन्टरनेट सुविधा के २ अनलिमिटेड प्लान बाज़ार में लाने जा रहा है एक है १५/- का और ९५/- का !!


१५/- का पैक ३ दिन की वेलीडीटी के साथ आएगा और ९५/- के पैक में आप महीने भर यानि की ३० दिन तक GPRS सेवा का उपयोग कर सकते हैं !! अगर आप रोअमिंग पर हैं तो दोनों रिचार्ज पैक में १० पैसे प्रति १० KB रोअमिंग राशी वसूली जायेगी !!!


इंटरनेट उपयोग करने के लिए एक बार उपयोगकर्ता GPRS की सेटिंग मंगवा कर उसे सेव करना हैं बस !!! इन्टरनेट सेटिंग पाने के लिए एक SMS करे INTERNET लिखकर 52270 पर, SMS डोकोमो नेटवर्क में फ्री हैं और दुसरे नेटवर्क में ३/- का शुल्क हैं !! एक बार आपको सेटिंग मिल गयी उसे default बना ले और फिर अनलिमिटेड इन्टरनेट का उपयोग करे!!!!

20.9.09

यु . एस. बी . ऑटो प्ले रोके, वाइरस से बचे.....!!!!

कई बार हमारे साथ ये परेशानी आती है !! हम चाहते है कि कोई भी डिवाइस (जैसे पेनड्राइव...) जो हम यु. एस. बी ड्राइव में लगा रहे हैं वो ऑटो प्ले नहीं हो !! मगर ऑटो प्ले हो जाता है और हम इसे रोकने का कोई तरीका ढूंढ़ते हैं, या तो हम ऑटोप्ले को डिसएबल ही कर दे, या फिर हमे जब किसी डिवाइस पर भरोसा नहीं हो या लगता हो कि इसमें वाइरस हो सकते हैं, तो आप उसे टेम्पओररी डिसअबल कर सकते हैं, इसके लिए बहुत ही सरल तरीका हैं......!!!



बस करना ये हैं कि जैसे ही आप अपना डिवाइस कनेक्ट करे तो बस कुछ समय के लिए शिफ्ट-बटन को दबा कर रखे, इससे ऑटो प्ले नहीं होगा और आप सीधे माय कंप्यूटर में जाकर अपने डिवाइस को ओपन कर सकते हैं या वाइरस के लिए स्कैन कर सकते हैं......!!

आप ये प्रयोग सीडी या डीवीडी के साथ भी कर सकते हैं .......!!!

* ये ट्रिक विन्डोज़ एक्स. पी. तथा विस्टा में बेहतरीन परिणाम देती हैं....!!!

11.9.09

सावधान .....पुलिस देख रही है आपके ब्लॉग को......

जी बिलकुल सही सुना आपने. लेकिन परेशान होने वाली बात सिर्फ उन ब्लॉगर के लिए है जो भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं.  और इसी प्रकार के कमेंट्स भी लोगों की पोस्ट पर कर रहे हैं....!!!




दरअसल एनबीटी पोर्टल की माने तो मुंबई पुलिस की साइबर सेल आजकल रात-रात भर जाग कर उन ब्लोग्स और कॉमेंट्स को बारीकी से पढ़ रही है जिनमें ऐसी सामग्री दी गयी है, जिनसे धार्मिक उन्माद फैलता हो, जिनमें महान  चरित्रों  के बारे में अनाप-शनाप लिखा हो....!!!

ये हर ब्लॉग को तो नहीं देखते वर्ना कई ब्लॉगर भाई सोचेंगे कि चलो बढ़िया है हमारे ब्लॉग के पाठक बढे :D !!! 

वरन ये कुछ रेनडम सर्च के जरिये विशेष ब्लोग्स को ही देखते हैं!!! तो आप इन पुलिस वालो से बचकर रहे!!!! अपने ब्लॉग को और खुद को पुलिस वालो से दूर रखे, अपने ब्लॉग पर होने वाली किसी भी भड़काऊ टिप्पणी को तुंरत हटाये !!!  

आप इस खबर को और भी विस्तार से नवभारतटाइमस पे पढ़ सकते है !!!!

9.9.09

अपना कमेन्ट अलग रंग में दिखाए.......!!!!!

आपने अपने ब्लॉग में देखा होगा की अगर कोई व्यक्ति कमेन्ट करता है, तो कई बार आपको उस कमेन्ट का जवाब भी देना पड़ता हैं और आप जवाब दे भी देते है, मगर आपके और आपके पाठक के कमेन्ट का कलर और बेकग्राउंड एक होने पर पता नहीं चलता की कौन सा कमेन्ट ब्लॉग मालिक का है और कौन सा पाठक का !!!!! इस समस्या से निजात पाने की एक तरकीब है जिसके द्वारा आपके द्वारा लिखे गए कमेन्ट और आपके पाठक द्वारा लिखे गए कमेन्ट को पृथक किया जा सकता है !!! इसके लिए हम एक सरल सा तरीका अपनाएंगे और वो है कि हम ब्लॉग मालिक का और ब्लॉग के पाठक के कमेन्ट का कलर बदल दे जिससे हमारा ब्लॉग और भी अच्छा लगेगा और पाठक समझ भी पायंगे कि ब्लॉग मालिक ने किसी के प्रश्न के जवाब में क्या लिखा है???

                                         
निम्न चरणों के द्वारा आप ये कार्य कर सकते हैं !! मगर पहले आप अपने टेम्पलेट को सहेज कर रख ले.....!!!!
1> अपने ब्लॉगर अकाउंट में जाये क्लिक करे "layout --> Edit HTML".
2> वहा जाकर Expand Widget Templates पर चेक करे !!!
3> अपने टेम्पलेट कोड पर जाये और निम्न कोड चरण ढूंढे....!!!

]]></b:skin>
4> निम्न कोड को ठीक ]]></b:skin> के ऊपर पेस्ट कर दे........!!!!
.comment-body-author {<br /> background: #E6E6E6; /* Background color*/<br /> color: #000; /* Text color*/<br /> border-top: 1px dotted #223344;border-bottom: 1px dotted #223344;border-left: 1px dotted #223344;border-right: 1px dotted #223344;<br /> margin:0;<br /> padding:0 0 0 20px; /* Position*/<br /> }


5> अब जो काले अक्षरो में कोड है उसे खोजे एवं लाल अक्षरो वाला कोड जहा बताया गया है वह पेस्ट कर दे!!!!

<dl id='comments-block'>
<b:loop values='data:post.comments' var='comment'>
<dt class='comment-author' expr:id='"comment-" + data:comment.id'>
<a expr:name='"comment-" + data:comment.id'/>
<b:if cond='data:comment.authorUrl'>
<a expr:href='data:comment.authorUrl' rel='nofollow'><data:comment.author/></a>
<b:else/>
<data:comment.author/>
</b:if>
</dt>

<b:if cond='data:comment.author == data:post.author'>
<dd class='comment-body-author'>
<p><data:comment.body/></p>
</dd>
<b:else/>

<dd class='comment-body'>
<b:if cond='data:comment.isDeleted'>
<span class='deleted-comment'><data:comment.body/></span>
<b:else/>
<p><data:comment.body/></p>
</b:if>
</dd>

</b:if>









<dd class='comment-footer'>
<span class='comment-timestamp'>
<a expr:href='"#comment-" + data:comment.id' title='comment permalink'>
<data:comment.timestamp/>
</a>
<b:include data='comment' name='commentDeleteIcon'/>
</span>
</dd>
</b:loop>
</dl>






6> सेव कर ले और अपने ब्लॉग पर परिणाम देखे.....!!!

*नोट- जब भी आप कमेन्ट करे पहले अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन कर ले.......!!!!
आप अपने ब्लॉग कि थीम के हिसाब से भी कलर बदल सकते है इसके लिए आपको प्रथम कोड में कलर की जगह परिवर्तन करना पड़ेगा....!!!
तो कैसा लगा आपको ये प्रयोग जरुर बताए.....!!!
आप इसका प्रायोगिक स्वरुप देखना चाहते है तो यहाँ देखे.....!!!

31.8.09

इसरो का भुवन क्या गूगल अर्थ को टक्कर दे पायेगा.....???

गूगल ने जाल दुनिया में अपना साम्राज्य फैला रखा है, और गूगल की ही एक सुविधा है गूगल अर्थ जिसने कई बार भारतीयों की भावनाओ को ठेस पहुचाया है! कई बार भारत का हिस्सा चीन और पकिस्तान में दिखाया गया है और कई विवादों को जन्म दिया है! हमारे कई ब्लॉगर भाइयो ने तो इससे आहत होकर अपना ब्लॉग ही गूगल से वर्डप्रेस पर स्थानांतरित कर लिया ! मगर भारत सरकार के अन्तरिक्ष विभाग ने गूगल को टक्कर देने के लिए और अपनी संप्रभुता बनाये रखने के लिए अपना खुद का एक सॉफ्टवेर तैयार किया है जिसका नाम है भुवन (जैसा की आप जानते है ये पृथ्वी का संस्कृत नाम है) !



यह पूर्णतः स्वदेशी सॉफ्टवेर है, और इसरो का दावा है कि भुवन की मदद से आप १० मीटर की ऊंचाई तक से देख सकते है, यानि कि आप घर की छत तक देख सकते है!! जबकि गूगल अर्थ आपको २०० मीटर उचाई से ही द्रश्य दिखाता है !! अभी भुवन सिर्फ ५५ मीटर तक का रेसोलुशन दिखा रहा हैं! जो कि धीरे धीरे बढेगा, ऐसा क्यों??? इसका कारण मैं भी नहीं जान पाया !!!

भुवन में सभी संवदेनशील स्थानों जैसे सैनिक छावनी और सेना के संस्थान, नाभिकीय उर्जा केंद्र (एटॉमिक रिसर्च सेंटर) को सुरक्षा कि दृष्टि से नहीं दिखाया गया हैं जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है !! साथ ही यहाँ पर मौसम और जलवायु परिवर्तन के बारे में भी जानकारी दी गयी हैं !!


मगर फिर भी देखा जाये तो अभी भुवन को और विकसित होने कि जरुरत है, दावो के बावजूद भी भुवन में गूगल अर्थ जैसे साफ़ तस्वीर नहीं दिख रही हैं!!!

आप भी यहाँ पर जाये और देखे नए इंडियन गूगल अर्थ यानि कि भुवन को......

एक महत्वपूर्ण बात और आपको भुवन कि साईट पर जाने के बाद रजिस्टर करना होगा (जहाँ २,५५००० से भी ज्यादा लोग रजिस्टर है !!)....

और रजिस्टर करने के बाद प्लग-इन डाउनलोड करना होगा.....!!!

और फिर आपके डेस्कटॉप पर भुवन का आइकन होगा जिसके द्वारा आप भुवन से भुवन कि सैर कर सकेंगे........!!!!



23.8.09

गूगल टॉक में अदृश्य मित्र की पहचान करे...!!!!



आपने पिछली पोस्ट में पढ़ा कि गुगल टॉक में किस तरह से अदृश्य हुआ जा सकता है, अब जो युक्ति के बारे में बात करने करने जा रहे है उससे आप किसी भी संधिग्ध मित्र को जांच सकते है कि वो अदृश्य है या सही में ऑफलाइन हैं ! युक्ति बहुत ही सरल है आप निम्न चरण कि मदद से पता कर सकते है कि आपका मित्र गुगल टॉक में अदृश्य है या सही में ऑफलाइन है और इससे आप उसे पकड़ सकते हैं !!!


  1. गुगल टॉक में जाये और आप जिस मित्र कि अद्रश्यता जाँचना चाहते है उनके नाम पर क्लिक करे !!
  2. उनकी चेट खिड़की (Chat Window) खुलने पर options में जाये और Go Off Record पर क्लिक करे !!
  3. अब उनकी चेट खिड़की (Chat Window) में कोई भी सन्देश टाइप करे और Enter कुंजी दबाये !!
  4. अगर सन्देश आता है कि "ABC@gmail.com is offline and cannot receive your messages right now" तो वह व्यक्ति सही में ऑफलाइन है और ये सन्देश नहीं आता है तो वह व्यक्ति अदृश्य है और आपने उन्हें पकड़ लिया हैं !!!

तो अगली बार कोई आपको अदृश्य रहकर मुर्ख :) न बना पाए, मगर ध्यान रखे options में जाकर Go Off Record पर क्लिक जरुर करे तभी यह युक्ति काम आएगी....!!

21.8.09

गूगल टॉक में अद्रश्य कैसे हो......????

गूगल टॉक एक बहुत ही अच्छा मेसंजर है और इसी कारण ये बहुत ही प्रचलित है! इसकी मदद से आपका बहुत ही अच्छा मित्र बस एक क्लिक की दुरी पर है....!!!!



मगर गूगल टॉक में कुछ कमिया भी है, जिसमे सबसे बड़ी कमी जो खलती है, वो है, अद्रश्य मोड की कमी या ऑफलाइन मोड की कमी!!!! ये सुविधा कई मेसंजर में उपलब्ध है जिसके द्वारा आप अपने मित्रो से अद्रश्य रहते हुए वार्तालाप कर सकते है!! ये सुविधा और भी उपयोगी हो जाती है जब आप व्यस्त हो या जब आप नहीं चाहते हो कि एक साथ बहुत सारे मित्र आपसे वार्तालाप करे और आप किसी को भी पर्याप्त समय नहीं दे पाए....

मगर गूगल टॉक लेब्स लाये है आपके लिए अद्रश्य मोड.....




गूगल टॉक लेब्स एडिशन, को बहुत ही कम लोग जानते है क्योकि ये गूगल टॉक का प्रायोगिक संस्करण है इसमें सबसे महत्वपूर्ण है अद्रश्य मोड! हालाकि गूगल का कहना है की उसका ये सॉफ्टवेर सिर्फ प्रायोगिकी है और इसका सामान्य उपयोग न करे, मगर मैं इसे कई दिनों से उपयोग कर रहा हु और अभी तक कोई परेशानी नहीं आई है !

गूगल टॉक लेब्स, इसे इंस्टाल करे और उपयोग करे , जब भी आप अद्रश्य होना चाहते हो invisible पर क्लिक करे (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है ), और बताए कि इसके और क्या क्या नए गुण है जो आपने नोट किये है ???

3.6.09

अपने ब्लॉग पर बिंग सर्च लगाये..........

अब सर्च इंजन क्षेत्र में गूगल बाबा का एकाधिकार ख़त्म होने जा रहा है ! माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए सर्च इंजन बिंग को लॉन्च किया है !! वैसे बिंग अभी हिंदी भाषा को support नहीं करता है मगर ये एक सर्च इंजन के साथ निर्णय इंजन भी है, ये खूबी आपको लुभा सकती है और आप भी अपने ब्लॉग पर सर्च करने के लिए बिंग का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कई नए ऑप्शन्स दिए है जिनसे आप आप सर्च को और भी विस्तृत बना सकते है !!! बिंग के साथ बिंग बाँग करने के लिए आपको पहले इस पेज पर जाना होगा !!!! जैसे ही वहा जायंगे आपको कुछ इस तरह के स्क्रीन दिखाई देगी !!!




अब यहाँ पर आपको दो तरह के आप्शन दिखाई देंगे 

  • बेसिक सर्च
  • Advance सर्च

बेसिक सर्च के उपयोग से आप परिणाम बिंग की साईट पर दिखाते हैं और आप या तो पुरे अंतरजाल या किसी एक विशेष साईट पर सर्च कर सकते है !!

Advance सर्च में आप परिणाम अपनी खुद की साईट पर दिखा सकते है और साथ में यहाँ ३ सुविधाए और है जैसे की आप एक से ज्यादा विशेष साईट पर सर्च कर सकते है साथ ही आप बिंग मेक्रो के द्वारा आप किसी एक खास विषय का एक छोटा सर्च इंजन भी बना सकते है और पुरे अंतरजाल पर तो सर्च कर ही सकते है !!!!!!

ये आपके ऊपर है की आप किस आप्शन को सेलेक्ट करते है....

आप Advance आप्शन में जायेंगे तो अगली स्क्रीन इस प्रकार की होगी !



साईट सर्च में डिसप्ले नेम में अपनी साईट का नाम डाले और निचे साईट में अपनी साईट का URL डाले !! आप यहाँ पर अपनी चाहे तो मेक्रो सर्च उपयोग करे और नहीं चाहे तो उसे चेक न करे !!! 

अगर आप मेक्रो को चेक करते है तो वहा पर मेक्रो का नाम दीजिये और मेक्रो नेम में आप चाहे तो कोई नया मेक्रो बना भी सकते है और पुराने मेक्रो का उपयोग कर सकते है !!

अब नेक्स्ट पर क्लिक करे जैसे ही आप अगले चरण में पहुचते है डिसप्ले भाषा में इंग्लिश ही रहने दे अभी बिंग हिंदी को support नहीं करता है और बॉक्स का कलर आदि सेलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करे !!! अगले चरण में आको आपकी इतनी मेहनत का फल यानि की आपका HTML कोड मिल जायेगा अब इस कोड का उपयोग कैसे अपने ब्लॉग  में कैसे करना है इसे तो आप बहुत अच्छी तरह से जानते है !!!!!! :)
 

और अगर आप बेसिक सर्च बॉक्स लगाना चाहते है तो आप जैसे ही बेसिक सर्च पर क्लिक करते है आप सीधे ही कोड तक पहुच सकते है बस कोड को अपने वेबसाइट पर पेस्ट करिए और ............

तो शुरू करिए नए सर्च इंजन पे सर्च ......... आप इस सर्च इंजन का नमूना यहाँ भी देख सकते है !!!!!!!!!!!

31.5.09

गूगल में गाने ढूंढे और भी आसानी से.........

आप गाने सुनने का शोक तो रखते ही होंगे, अगर हाँ  तो आपको कई  बार मनपसंद गाने सुनने में परेशानी आती होगी  !! मगर अब आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं !!

अब आपका समय बर्बाद नहीं करते हुए में आपको ट्रिक बताता हूँ ! 

सबसे पहले गूगल बाबा की शरण में जाये, यानि की www.google.com  खोले !

वहा ढूंढे बक्सा (Search Box) में जाकर  निम्न टिपियाए !!!!

?intitle:index.of? mp3

आप mp3  के बाद आप जो भी गाना, एल्बम ,फिल्म  या गायक के नाम से खोजना चाहते  हो,  उसका नाम डाल दे !!!!

जैसे

?intitle:index.of? mp3 jagjit

आप हिंदी गानों के downloadable लिंक्स पायेंगे.....

अब  गानों को एन्जोयिए...........

क्या आपको ये पता था.....?????

26.3.09

क्या आप भी ३२ GB PENDRIVE लाये है!

मित्रो पिछले दिनों मेरे मित्र ने एक ३२ GB की Pendrive खरीदी और बहुत खुश हुआ कि इतने सस्ते में इतनी कैपसिटी की Pendrive मिल गयी ! और जिसमे पूरी की पूरी ड्राइव कॉपी कर सकते है मगर २ दिन बाद पूरी ख़ुशी काफूर हो गयी क्योकि जो नजरो को दिखाया गया था ऐसा कुछ नहीं था! एक बार उपयोग करने के बाद पता चला कि........






१> Pendrive में डाटा खराब हो जाता है बेड सेक्टर्स के कारण !

२> कुछ चित्रों को कॉपी करने पे पता चला कि ये 512 mb से ज्यादा डाटा कॉपी नहीं कर रहा है !

३> PENDRIVE फॉर्मेट करने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता !

४> PC cleen up भी शुरू किया और सोचा की बेड सेक्टर्स की रिकवरी हो जायेगी जैसे ही शुरू हुआ हेंग हो गया !

५> PENDRIVE खोलने पर पता चला कि PCB बहुत ही ख़राब स्थिति में था !

६> सिर्फ 512 रेम चिप ही थी PCB में !

और सिर्फ ऐसा वो ही नहीं है जिसने ऐसी परेशानी झेली है और भी कई लोग है जो इस के चक्कर में आकर ठगे गए है !
हम इसकी शिकायत भी किसी से नहीं कर सकते है और न ही किंग्स्टन कंपनी इसके लिए कोई जिम्मेदारी लेगी ! तो कृपया आप ऐसे ठगों से सावधान रहे!

13.3.09

क्या आप हँसना चाहते है : मेरा एक प्रयास....


आज हम जितना तकनीक से जुड़ते जा रहे है तनाव आदि रोगों से ग्रसित होते जा रहे है और अपनी जिंदगी के अनमोल पलो को यूँ ही बिताये जा रहे है ! इसी तनाव भरी दुनिया में सबको थोड़ा बहुत गुद गुदाने के लिए मैंने एक नए ब्लॉग की नींव रखी है! मेरा ये वादा है की आपने जो अनमोल समय इस ब्लॉग पर बिताया है वह कदापि व्यर्थ नहीं जायेगा !!!!!

मेरा ब्लॉग का पता है ठिठोली.ब्लागस्पाट.कॉम


आप कभी भी इस पेज के सबसे ऊपर बने लिंक से भी जा सकते है !

और हाँ इस ठिठोले को बताना न भूले की कैसा लगा आपको ये प्रयास............

11.3.09

अपनी खुद की टास्क बार बनाये........

सबसे पहले आप सभी को होली की राम राम !!!!!!!!!!!

आपने अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सबसे नीचे एक बार देखी होगी जिसमे स्टार्ट मेनू , टाइम आदि आप्शन होते है और वो ये भी बताती है कि कौन कौन से प्रोग्राम आपने खोल रखे है ! आप खुद भी ऐसी बार बना सकते है जिसमे आपके बहुत सारे प्रोग्राम्स एवं फाइल हो सकती है.....
तरीका बहुत ही सरल है बनाने का.......
सबसे पहले डेस्कटॉप पर एक नया फोल्डर बनाये !
अब इस फोल्डर में आपको जो भी फाइल या प्रोग्राम्स रखने हो (जिन्हें आप अपनी टास्क बार में चाहते हो ) उन्हें उनकी लोकेशन से कॉपी कर के डाल दे !!!
अब उस फोल्डर को ड्रेग करके स्क्रीन कि किसी भी एक छोर तक खीच कर छोड़ दे .......
आपकी टास्क बार तैयार.....



आप इस टास्क बार को ऑटो हाइड भी कर सकते है !

बस टास्कबार पर जाकर right click करे ! और ऑटो हाइड पर क्लिक करे !!!!!!!!!!
आप जैसे ही वहा कर्सर ले जायेंगे अपने आप टास्क बार दिखने लग जायेगी और जैसे ही हटायेंगे फिर से टास्क बार अद्रश्य हो जायेगी !!!

तो बताये कैसी लगी ये युक्ति इससे आपके डेस्कटॉप पर जो भी आइकन ऐसे है जिन्हें आप नही देखना चाहते है या आप अपने डेस्कटॉप को साफ़ रखना चाहते है तो आप उन्हें टास्कबार मे डाल सकते है और जब चाहे तब उसका उपयोग कर सकते है........!!!!!!

25.2.09

क्या आपने गूगल पर कभी ये सर्च किया है ????

गूगल बाबा एक बहुत ही अच्छे सर्च इंजिन है! मगर कभी आपने गौर किया है, कि जब आप भारतीयों के बारे में सर्च करते है तो कुछ ऐसे परिणाम पाते है जो अन्य देशो के बारे में नहीं पाते ! जरा गौर से इन तस्वीरों को देखिये और बताए , कि क्या आपका देश प्रेम हिलोरे मार रहा है ????







(यहाँ सर्च किया था why do american )


क्या हम कुछ नहीं कर सकते??? क्या ऐसे ही विदेशी लोग हमारे ऊपर slumdog जैसी फिल्म बनाते रहेंगे और हमारी गरीबी का मखोल उडाकर OSCAR ले जायेंगे और हम हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहेंगे ???
क्या उन्हें हमारी गरीबी के अलावा हमारी एकता, हमारी संस्कृति नहीं दिखती??? क्या गूगल सर्च में आने वाले suggestions हमारी अच्छी बातो को नहीं दिखा सकते ???

अगर आपको अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है अलावा यहाँ जाकर आप खुद खोज ले और एक बार सोचे जरुर !

23.2.09

अपनी गुमी हुए फाइल को जल्दी कैसे खोंजे.......

कई बार हम अपनी बहुत महत्वपूर्ण फाइल को खो देते है यानि की लोकेशन भूल जाते है! तो हम आज बात करते है कि कैसे अपनी गुमी हुए फाइल को आसानी से खोजे ! में यहाँ आपको बताना चाहूँगा की हम इसके लिए कोई सॉफ्टवेर का उपयोग नही कर रहे है बल्कि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की ही खूबियों को इस्तेमाल करेंगे !
अगर आपको कोई फाइल खोजना है तो कृपया उसके extention के साथ खोजे ( जैसे word की फाइल को खोजने के लिए *.doc, excel *.xls, acrobat *.pdf, power point *.ppt और *.exe for executable files! * की जगह फाइल का नाम लिखे ) ! अगर आप फाइल का नाम नही जानते है मगर उसके अन्द क्या लिखा है, ये पता है ,तो सर्च में ये आप्शन भी रहता की जिससे आप उस फाइल के अन्दर लिखे किसी लाइन को या शब्द को लिखकर भी खोज सकते है! ये प्रक्रिया थोड़ा समय लेती है मगर इसके परिणाम बहुत ही अच्छे रहते है !
और लुक इन आप्शन में किसी ड्राइव या फोल्डर या नेटवर्क का नाम डाले, जहाँ आपको लगता है
कि आपकी फाइल हो सकती है! इससे समय बचता है अगर आप पुरे कंप्यूटर में फाइल को खोजेंगे तो समय ज्यादा लगेगा !


अच्छे परिणाम के लिए अतिरिक्त विकल्पों का भी चयन कर सकते है अपनी खोज के समय निम्न में से किसी एक विकल्पों को सेलेक्ट करने से आप जल्दी परिणाम पायंगे !

  • दिनांक का चयन करे! अगर आपको फाइल की बनने की दिनांक या दिनांक कालांश जिसमे फाइल बनी हो पता है तो उसे डाले !
  • फाइल का extention डाले !
  • आप फाइल की साइज़ को भी डाल सकते है अगर पता हो तो !
  • फाइल का फोल्डर पता हो तो उसे specify करे !

22.2.09

अपनी कल्पनाओ को एक शक्ल दे............

क्या आपको ऐसा लगता है कि आप फोटोशोप या कोरल का ज्ञान न होने के कारण कई बार अपनी कल्पना किए हुए चित्र को नही उकेर सकते??? तो अब निराश होने की कोई जरुरत नही ! आप हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आप अपनी मनचाहा चित्र बना सकते है और उसे अपने कंप्यूटर में सेव भी कर सकते है ! और अच्छी बात ये है कि ये वेबसाइट आपको ये सुविधा फ्री में मुहैया कराती है ! तो देर किस बात की ?? जल्दी से यहाँ चटका लगाये और पहुच जाए अपने सपनो के चित्रों को उकेरने और उन्हें रंग देने !


अब आपको किसी फोटोशोप जैसे किसी टूल पर निर्भर रहने की जरुरत नही और यहाँ के इफेक्ट देखकर आप ख़ुद अचंभित रह जायंगे! तो मुझे जरुर बताये कि आपने अपना wallpaper बनाया या नही !!!!!!!

21.2.09

बिना पढ़े जाने कि आपकी फाइल में क्या लिखा है ??

कई बार हमें कई ऐसी फाइल मिल जाती है जो बहुत बड़ी होती है तथा पढने में बहुत समय लग जाता है, और हमारे नेत्रों को तकलीफ पहुचती है, वो परे है! तो आपकी सुविधा के लिए आज में आपको एक ऐसी साईट का एड्रेस बता रहा हूँ , जिसकी मदद से आप कोई भी फाइल उस वेबसाइट पर लोड करके सुन सकते है वो भी सिर्फ़ एक मिनट में ! है ना आश्चर्य चकित कर देने वाली बात जी हाँ आज हम ऐसे ही एक वेबसाइट के बारे में जानेंगे! इस वेबसाइट पर यहाँ से जा सकते है .

यहाँ पर आप वर्ड , .pdf या .html फाइल को लोड कर सुन सकते है! वैसे तो ये साईट ये सुविधा फ्री में प्रदान करती है मगर फिर भी आपको इसका मेंबर बनना होता है ! आप इस साईट का उपयोग करे और मुझे बताए किसी आपका अनुभव कैसा रहा !

6.2.09

desktop पे जाने के लिए शार्टकट बनाये............

अगर आप एक साथ कई applications एक साथ चलाते है ओर आपको कई बार कोई नई application खोलने या ओर किसी काम के लिए डेस्कटॉप पे जाना पड़ता है तो आपको सभी applications ( जो चल रही है उन्हें ) minimize करना पड़ता है । इसके लिए एक बहुत ही सरल रास्ता है जिसके उपयोग से आप एक ये काम एक ही क्लिक में कर सकते है......

इसके लिए ऐसा करे............
डेस्कटॉप पर जाकर right click करे वहा पर न्यू में text document को सेलेक्ट करे ।
अब text document में निम्न कोड कॉपी कर पेस्ट कर दे.........
________________________________
कोड को कॉपी करे ..............
________________________________

[Shell]
Command=2
IconFile=explorer।exe,3
[Taskbar]
Command=ToggleDesktop
_________________________________

अब इस फाइल को डेस्कटॉप पर viewdsktp.scf नाम से सेव कर दे..........
अब इसे drag करके start menu के पास ले जाए जिससे क्विक लॉन्च बार में इसका आइकन बन जाएगा.........

बस आपका शार्टकट तैयार..........

जब भी आपको minimize करना हो बस इसे एक क्लिक करिए सभी applications minimize हो जायेगी.........

कृपया मुझे जरुर बताये की ये जानकारी आपके लिए कितनी लाभप्रद रही................

23.1.09

Desktop पे hibernate बटन बनाये.........

जिस प्रकार आपने अपने desktop पे shutdown बटन बनाना सिखा उसी तरह से आप hibernate बटन भी बना सकते है......

बहुत ही आसान तरीका है hibernate बटन बनाने का और hibernate एक ऐसा option है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर का चलता हुआ काम ऐसा ही छोड़कर hibernate बटन दबा कर चले जाए तो जब भी आप अगली बार कंप्यूटर चालू करते है तो आपका काम ऐसा ही सेव रहता है और पको वापस से आपका काम वही मिलता है जहा आप छोड़कर गए थे ! आपको अचानक कोई दूसरा काम पड़ने पे आप अपना कंप्यूटर बीच में hibernate पे करके जा सकते है जिससे आपकी RAM का डाटा harddisk में स्टोर हो जाता है और जब आप कंप्यूटर पुनः चालू करते है तो फिर से RAM में स्टोर होकर ऐसा के ऐसा मिल जाता है..........


आपको करना ये है कि

1> desktop
पे जाए right click करे pop-up menu में जाकर new optoin सेलेक्ट करे !

2> new में shortcut select करे कुछ ऐसी स्क्रीन दिखेगी.....!



3> Type the location of the item: में टाइप करे "rundll32।exe PowrProf.dll, SetSuspendState Hibernate" (बिना " " के )...!
4> next
पे क्लिक करे..........!
5>
अगली स्क्रीन में आप जिस नाम से icon सेव करना चाहते है वहा "Type the name of this shortcut" में वो नाम टाइप करे....!



6> finish पे क्लिक करे...........
आपका hibernate बटन तैयार.........

desktop पे icon को क्लिक करे, उपयोग करे और हा मुझे जरुर बताये कि ये ट्रिक आपके लिए कितनी उपयोगी रही......

desktop पे shutdown बटन बनाये............

आप इस trick की मदद से अपने desktop पे shut down का बटन बना सकते है और सीधे उस बटन पे click करते ही computer shutdown हो जाएगा.....!!!!

है मजेदार.......!!!!!!!

तो चालू करने के लिए सबसे पहले desktop पे right click करे और pop up menu में जाकर new option select करे..........
New option में shortcut select करे..........

आप देखेंगे की एक screen खुलती है जो कुछ इस प्रकार होती है....







अब "Type the location of the folder" option में टाइप करे "shutdown -s -t 0 -f" और next पे क्लिककरे......

आपको एक अगली screen दिखेगी जो इस प्रकार होगी............




यहाँ पे "Type a name for the shortcut" option में जाकर कोई भी नाम type कर दीजिये जिससे की अपने आइकन को दर्शाना चाहे......

मैंने यहाँ shutdown.exe नाम दिया है ताकि कोई गलती से भी click करके देखे वरना pc shutdown हो जाएगा......

जब आपको pc shutdown करना हो सीधे इस icon पे click करे आपका pc shutdown हो जाएगा........

20.1.09

वेबसाइट खोले बिना www और .com लगाये.........

बार बार www और .com लिखने से थक गए है तो आपके लिए खुशखबर है !

आप बिना www और .com लिखे ऐसी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है जिनका एक्सटेंशन .com हो !

जिससे आप बार बार .com और www लिखने से बच जायेंगे !

आपका समय और श्रम भी बचेगा.........!

सिर्फ़ आपको इतना करना है की.........!

अपने address bar में उस वेबसाइट का सिर्फ़ नाम लिखे जिसका एक्सटेंशन .com है और ctrl+enter key कॉम्बिनेशन दबाये........!

ब्राउजर अपने आप ही www और .com लगा देगा और आपका webpage ओपन हो जाएगा..........!

जैसे www.blogvani.com लिखने के लिए आप ब्राउजर में blogvani लिखे और ctrl+enter कॉम्बिनेशन दबाये.....!


19.1.09

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढाये........ भाग -2

आपको मैंने पिछली बार बताया था की किस प्रकार आप अपने कंप्यूटर के बेकग्राउंड में चल रही applications को disable कर अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है........

आज की पोस्ट में एक और उपयोगी तरीका जिससे आप आपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है अगर पहला तरीका काम नही कर रहा है या फिर आपको अपना चाहा रिजल्ट नही मिल रहा हो तो......

इसके लिए आप ऐसा करे

1> जाए start > run !
> वहा टाइप करे %temp% !
> एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे बहुत सारी फाइल होंगी............ सभी files को delete कर दीजिये........
> अपने कंप्यूटर को restart कर दीजिये............

अगर आपको files नहीं मिलती है तो कोई बात नहीं इसका मतलब है की आपके कंप्यूटर में कोई temporary फाइल नहीं है ..........

निश्चित ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढेगी...........

कृपया ध्यानपूर्वक करे और अपना फीडबैक जरुर दे.................

18.1.09

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढाये........

आपके computer में कई ऐसी applications होती है जो background में चलती रहती है !!!!

जिनके कारण आपका computer की speed slow हो जाती है...................

Computer
की स्पीड बढ़ने के लिए अगर आप ये steps follow करेंगे तो आपके computer की स्पीड निश्चित ही बढ़ जायेगी और Boot होने में भी कम टाइम लगेगा...........

इसके लिए आप निम्न करे..........

1> Goto Start > run

2> run
में जाकर msconfig टाइप करे..............

3> msconfig
टाइप करने पे एक "system configuration" screen खुलेगी जो कुछ इस प्रकार होगी....






4> System configuration में
startup tab में जाए और वहा पे निचे "disable all" switch पे click करे..........

5> Apply
पे click करके अपना computer restart कर ले..............


ये टिप आपके लिए कितनी उपयोगी रही जरुर बताये............

©2008-09 TECHNODHABA:आपका तकनीकी मित्र......
सर्वाधिकार असुरक्षित by TECHNNODHABA

सीखो बहुत कुछ Powered by Blogger