क्या आप हिंदी में चेटिंग करना चाहते हैं और बार बार कॉपी पेस्ट करने से परेशान है, तो आपके लिए गूगल बाबा लाया हैं एक नया औजार "गूगल बुक मार्क" | जिसके द्वारा आप बस एक क्लिक में हिंदी में लिख सकते है अपने browser में कही भी.. | वो भी बिना किसी कॉपी पेस्ट के..!!!
जब भी आप इस बुक मार्क पर क्लिक करेंगे आप इंडिक ट्रांसलिटरेट को इनेबल कर लेंगे और जहा भी आप लिखेंगे, वह हिंदी में लिख पायंगे | जब भी आपको हिंदी में लिखना बंद करना हो, आप फिर से उस बुक मार्क पर क्लिक कर ले, फिर से इंग्लिश में लिख पायंगे | बुक मार्क की सेटिंग करने के लिए विभिन्न browser के अलग अलग तरीके हैं, जो की आप गूगल के इस पेज से देख सकते हैं... कोई भी परेशानी बेहिचक मुझे बता सकते हैं..!!